
नई दिल्ली। अरनिया थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे स्थित गांव घटाल के निकट श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर में बच्चों सहित 60 से अधिक लोग सवार थे। जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हुए हैं।
यह लोग कासगंज से ट्रैक्टर में सवार होकर राजस्थान के गोगामणि में जाहरवीर बाबा के दर्शन को जा रहे थे। मृतकों की पहचान चांदनी(12) पुत्री कालीचरण निवासी रफ़ातपुर थाना कासगंज, रामबेटी (62) पत्नी सोरनलाल निवासी रफ़ातपुर थाना सोरों जिला कासगंज, ईपू बाबू निवासी मिलकनिया थाना सोरों जिला कासगंज, धनीराम निवासी मिलकनिया थाना सोरों जिला कासगंज, मिश्री निवासी मिलकनिया थाना सोरों जिला कासगंज, शिवांश(6) पुत्र अजय निवासी सोरों जिला कासगंज के रूप में हुई है।
बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर घटाल गांव के पास कासगंज से राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे गोगाजी के भक्तों से भरे ट्रैक्टर को एक कंटेनर ने टक्कर मार दी, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई और 43 घायल हो गए।