नई दिल्ली: सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज को 2023 में गृह मंत्रालय की तरफ से जांच में उत्कृष्टता के लिए पदक दिया गया था। लेकिन रिश्वत मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद पदक वापस ले लिया गया।
बता दे की इस साल मई मध्यप्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले में सीबीआई की दिल्ली टीम ने कार्रवाई करते हुए राज्य के अलग अलग शहरों में छापेमारी की इस दौरान सीबीआई की टीम ने राहुल राज समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया था। टीम ने राहुल राज को दस लाख रुपए रिश्वत लेने रंगे हाथ पकड़ा था। इसके अलावा राहुल राज के घर से दो सोने के बिस्कुट, और आठ लाख रुपए नगद बरामद किए थे। रिश्वत लेने के आरोपों के बाद सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज को बर्खास्त कर दिया गया था। मध्य प्रदेश में शिक्षा और रोजगार से जुड़े मामलों में व्यापमं घोटाले के बाद यह दूसरा बड़ा घोटाला है। नर्सिंग कॉलेजों में अनियमितताओं की शिकायत के बाद यह मामला मध्य प्रदेश हाई कोर्ट तक पहुंचा था