
नवगछिया। RPF Latest News नवगछिया रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव को सीबीआई एंटी करप्शन ब्यूरो की पांच सदस्यीय टीम ने ₹15000 घूस लेते धर दबोचा। गुरुवार दोपहर को इंस्पेक्टर को हिरासत में लेकर सीबीआइ टीम पूछताछ हेतु अपने साथ लेकर गई। हिरासत में लेने की सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के द्वारा सोनपुर डिवीजन के आरपीएफ के कमांडेंट देव ज्योति चटर्जी को दी गई है। आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि एंटी करप्शन टीम के द्वारा सिर्फ सूचना दी गई है कि इंसपेक्टर के द्वारा ₹15000 रिश्वत लेने के कारण रंगे हाथ हिरासत में लिया गया है।
घटना की सूचना के बाद बरौनी आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट कृष्ण कुमार तिवारी को तत्काल नवगछिया पोस्ट पर भेज कर मामले की जानकारी ली। असिस्टेंट कमांडेंट तिवारी ने बताया कि मामले की सूचना के बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार पोस्ट का निरीक्षण कर मामले की जानकारी ली गई है। पोस्ट की वस्तु स्थिति जाना एवं वहां पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी परिस्थिति में किसी भी तरह का रेलवे का एवं पोस्ट का कार्य बाधित न हो।
 
		

