
कोरबा। विकासखंड कोरबा के चुहिया पंचायत में सीसी रोड को बनाने के लिए 5 साल का समय भी कम पड़ गया। रोड के नहीं बनने से एक इलाके में कई प्रकार की परेशानी लोगों को हो रही है। निर्माण एजेंसी के रवैया को लेकर लोग नाराज है। प्रशासन से इस बारे में शिकायत करने के साथ कार्रवाई करने की मांग की गई है। वर्ष 2019-20 में विकासखंड कोरबा के इस गांव के लिए आवश्यकता मानते हुए सीसी रोड स्वीकृत हुई थी और तत्कालीन राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने 10 लाख रुपए आवंटित किए थे। निर्माण कार्य के लिए पंचायत को एजेंसी बनाया गया था। समय सीमा काम हो जाना चाहिए था। सबसे हैरान करने वाली बात ही है कि 5 साल का समय गुजरने पर भी सडक़ का काम नहीं हो सकता है। इस मामले में कौन से पेंच फंसे हैं और कौन लापरवाही कर रहा है, इसे लेकर लोग नाराज है। दरी रोड निवासी सामाजिक कार्यकर्ता बिहारीलाल सोनी ने कलेक्टर ,जिला पंचायत सीईओ व जनपद पंचायत कोरबा के सीईओ से इस मामले की शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि मामला व्यापक जनहित का है इसलिए इस दिशा में ध्यान देने के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।