जोधपुर। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान की कलाई पर रक्षासूत्र बांध ‘ सिस्टर ऑफ सोल्जर्स ‘ कर्नल ( मानद ) पार्वती जांगिड़ सुथार ने ” सुरक्षित सीमा – समर्थ भारत ” ‘ भारत रक्षा पर्व यात्रा- 2025 का आगाज किया।

जोधपुर की पार्वती जांगिड़ ने नई दिल्ली स्थित एकीकृत सेना मुख्यालय , में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान की कलाई पर ‘ रक्षा सूत्र बांधा। पार्वती वर्ष में दो बार रक्षाबंधन और दीपावली – देश की सीमाओं पर जाती हैं । वहां वे न केवल सैनिक भाइयों की कलाई पर स्वयं के हाथों से तैयार किए गए रक्षा सूत्र बाँधती हैं , बल्कि उनके साथ समय बिताकर उनकी समस्याओं को भी संबंधित विभागों के माध्यम से हल कराती हैं ।

देश की बहनें हर परिस्थिति में जवानों के साथ

उनका यह सफर आज केवल परंपरा नहीं , बल्कि एक राष्ट्रीय मिशन का रूप ले चुका है। पार्वती के शब्दों में यह केवल एक औपचारिक उद्घाटन नहीं , बल्कि राष्ट्र की सीमाओं पर तैनात हर सैनिक के मन में यह संदेश पहुँचाने का क्षण था कि देश की बहनें हर परिस्थिति में , हर मौसम में , हम एक क्षण उनके साथ खड़ी हैं। समारोह में अनिल चौहान ने कहा- ” यह रक्षा सूत्र केवल एक जनरल अफसर को नहीं , बल्कि यह तीनों सेनाओं के अध्यक्ष , साठ हजार से ज्यादा अधिकारी , बीस लाख से ज्यादा फौजी भाइयों की कलाई पर विश्वाश और स्नेह की डोर बाँधी है , भारतीय सशस्त्र बल हमेशा राष्ट्र प्रथम , हमेशा प्रथम रख देश की हर स्थिति में सुरक्षा करता रहेगा । इस अवसर पर जनरल चौहान ने पार्वती आत्मीयता की भावनाओं और राष्ट्रसेवा के कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया हैं ।

पार्वती के मिशन ” सुरक्षित सीमा समर्थ भारत ” भारत रक्षा पर्व यात्रा की तारीफ करते हुए कहा की रक्षा बंधन के पावन पर्व पर अपने परिवारों से दूर हमारे सैनिकों को आपके द्वारा रक्षा सूत्र बाँध एवं संवाद करने से उनका मनोबल कई गुना बढ़ता है ।

देश की महिलाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं

निस्संदेह आपकी उपलब्धियाँ समस्त देश की महिलाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं । आप केवल सैनिकों की बहन नहीं , बल्कि पूरे देश की प्रेरणा हैं ।