कोरबा। श्री जलाराम सेवा समिति द्वारा जलाराम मंदिर में संत श्री जलाराम बापा का जयंती उत्सव आज धूमधाम से मनाया जाएगा। 28 अक्टूबर मंगलवार को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में जलाराम मंदिर में विराजित श्री विग्रहों का वस्त्र बदला जाएगा जिसके दाता नंदलाल भाई जेठवा परिवार है। सुबह 9.30 बजे जलाराम बापा का अभिषेक पूजन, अखंड दीप प्रागट्य किया गया। शाम 5 बजे संयुक्त सभा, वार्षिक आय-व्यय की प्रस्तुति के बाद दाताओं का आभार व्यक्त किया जाएगा। शाम 6.30 बजे दैनिक पूजा-आरती पश्चात जलाराम बापा की महाआरती होगी। रात्रि 7.30 बजे से महाप्रसाद भंडारा आयोजित होगा।
महाप्रसाद भंडारा के दाता पीयूष भाई नितिन भाई राठौड़ व कल्पेश भाई नितिन भाई राठौड़ (पीयूष सीट मेकर्स) होंगे। जलाराम सेवा समिति के किशोर भाई पटेल ने बताया कि समाज के दो परिवार में आकस्मिक शोक की घटना के कारण इस वर्ष जलाराम बापा की शोभायात्रा का कार्यक्रम स्थगित किया गया है। बाकी सभी कार्यक्रम पूर्व की तरह जलाराम मंदिर में ही संपन्न होंगे। उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से सपरिवार आयोजन में शामिल होने आग्रह किया है।

RO No. 13467/7