सभापति राजकुमार ने हितग्राहियों को प्रदान किया श्रवण यंत्र

जांजगीर-चाम्पा। समाज कल्याण विभाग पात्र हितग्राहियों को जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा के सभापति राजकुमार साहू द्वारा श्रवण यंत्र उनके निवास जाकर वितरण किया गया। श्री साहू ने सियाराम कर्ष, रामनाथ साहू को श्रवण यंत्र वितरण के दौरान पात्र हितग्राहियों को बताया कि केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार असहाय लोगों के लिए अनोको योजनाओं का संचालन कर रही हैं। उन्हें योजनाओं में से यह एक योजनाओं के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा आपको श्रवण यंत्र वितरण किया जा रहा हैं। इस श्रवण यंत्र वितरण मिलने आम।लोगों की भांति आप भी अब बड़ी आसानी के साथ सभी की भांति सुन पाओगें और उसका जवाब भी दे पाओगें। आगे श्री साहू ने भाजपा सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा जब से केंद्र व राज्य में भाजपा सरकार काबिज है तब से राज्य सहित पूरे भारत देश विकास की गंगा बहने के साथ। आम जनता को विभिन्न योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा हैं।

RO No. 13467/ 8