
जनकपुर। एमसीबी जिले के भरतपुर ब्लाक अंतर्गत कैलाश मंदिर स्थल में रियासत काल से मकर संक्रांति में लगने वाला ऐतिहासिक मेला प्रशासनिक लापरवाही के कारण इस वर्ष अव्यवस्था का शिकार हो गया। प्रशासन द्वारा इस वर्ष मेला का स्थल परिवर्तन किए जाने से बाहर से आए दुकानदारों को परिवर्तित मेला स्थल में दुकान की जगह बंटवारा कों लेकर बिचौलिया सक्रिय हो गए है। वहीं मेला में बाहर से आए दुकानदारों ने बताया कि स्थानीय कुछ प्रभावशाली लोग एक साथ चार-पांच दुकानों की जगह पर टेंट लगाकर कब्जा किए हुए है और बाहरी दुकानदारों को पैसा लेकर जगह दे रहे है। जिससे ब्लाक मुख्यालय जनकपुर का ऐतिहासिक कैलाश मंदिर मेला अब आस्था और मनोरंजन कि जगह स्थानीय प्रभावशाली लोगों कि अवैध कमाई का अड्डा बनता नजर आ रहा है। एक तरफ प्रशासनिक अधिकारी एयर कंडीशन कमरों में बैठक कर मेले को व्यवस्थित बनाने का दावा करके स्थल परिवर्तन कर दिया , जबकि वहीं दूसरी तरफ मेला स्थल पर प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जिससे प्रशासन की साख पर सवालिया निशान लग रहा है। मेला कों व्यवस्थित करने की प्रशासनिक दावों की पोल 13 और 14 जनवरी को तब खुल गई जब दूर-दराज से आए छोटे व्यापारी अपनी दुकान लगाने की जगह के लिए दर-दर भटकते नजर आए। वहीं दूसरी ओर स्थानीय दुकानदारों को जरूरत से ज्यादा जगह दे दी गई। यह केवल अव्यवस्था भर नहीं है बल्कि आर्थिक भ्रष्टाचार होने की ओर इशारा कर रहा है।


















