कोरिया चरचा कालरी। नगर पालिका शिवपुर चर्चा क्षेत्र अंतर्गत चरचा कालरी को नेशनल हाईवे से जोडऩे वाला लगभग 300 मीटर लंबा टीन के सेड से ढाका अंडरब्रिज इन दिनों घोर अव्यवस्था और अंधकार का शिकार बना हुआ है। इस अंडरब्रिज में अब तक विद्युत व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे यह मार्ग दिन के समय भी भयावह और असुरक्षित हो गया है सविदित हो कि यह मार्ग शिवपुर चर्चा नगर पालिका क्षेत्र से संबंधित है और इसका उपयोग बड़ी संख्या में कॉलरी कर्मचारी एवं नागरिक प्रतिदिन करते हैं। विद्युत व्यवस्था के अभाव में दिन में भी अंधेरा रहता है इस वजह से महिलाएं बेहदअसुरक्षित महसूस करती हैं, इसके अतिरिक्त यह मार्ग बाइक सवारों के लिए स्टंटबाजी का अड्डा बन चुका है। अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों द्वारा लूटपाट जैसी घटनाओं की आशंका को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। गौरतलब है कि यह अंडरब्रिज भारतीय रेलवे द्वारा बनवाया गया था, लेकिन इसका उपयोग मुख्यत: शिवपुर चर्चा के स्थानीय नागरिकों द्वारा किया जाता है। चर्चा कालरी की आबादी लगभग 25000 है ऐसे में नगर पालिका प्रशासन, रेलवे विभाग और एसईसीएल-तीनों संस्थाओं की सामूहिक जिम्मेदारी बनती है कि वे इस महत्वपूर्ण मार्ग में विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करें। स्थानीय नागरिकों ने कई बार संबंधित विभागों को जानकारी दी है इसके अलावा तीनों प्रमुख संस्थाओं के अधिकारी भी प्रतिदिन इस मार्ग से आना-जाना करते हैं और स्थिति की गंभीरता से पूरी तरह अवगत है इसके बावजूद अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। शासन-प्रशासन की यह उदासीनता न केवल विकास में बाधक है, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ है। स्थानीय नागरिकों की मांग है कि चर्चा कालरी अंडरब्रिज में अविलंब प्रकाश व्यवस्था की जाए ताकि यह मार्ग सुरक्षित, सुगम और भयमुक्त हो सके।