कोरबा। एसईसीएल मानिकपुर कालोनी के पास स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के गेट के पास आज सुबह एक मालवाहक फंस गया। गनीमत रही कि इसकी बाउंड्रीवाल नहीं टूटी और न ही कोई जनहानि हुई। खबर के मानिकपुर से मालवाहक आ रहा था तभी स्कूल के पास चालक हड़बड़ा गया और गाड़ी यहां पर फंस गई।