कोरबा: आज छतीसगढ़ चेम्बरऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ का प्रतिनिधि मंडल  तरुण प्रकाश  (जी एम )रेलवे से मिलकर कोरबा स्टेशन से सम्बंधित समस्या से अवगत कराया गया  छतीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज़ कोरबा के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ,प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सोनी ,महामंत्री गजानंद अग्रवाल , कोषाध्यक्ष नितिन गुप्ता ,उपाध्यक्ष प्रेमचंद रामचंदानी  सह कोषाध्यक्ष सुरेश चवलानी प्रमुख कार्यकर्ता कन्हैया कलवानी उपस्थित थे ।

कोरबा रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए निम्नलिखित अनुरोध हैं:

1. *प्लेटफार्म नंबर 1 में लिफ्ट की सुविधा*: प्लेटफार्म नंबर 1 में लगी लिफ्ट को चालू करने का अनुरोध है, जिससे बुजुर्ग यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 से आने-जाने में आसानी हो।

2. *आरक्षण काउंटर की संख्या बढ़ाना*: आरक्षण काउंटर की संख्या बढ़ाने का अनुरोध है, जिससे यात्रियों को आरक्षण करवाने में कम समय लगे।

3. *आरक्षण कक्ष में सुविधाएं*: आरक्षण कक्ष में पंखे, बैठने की व्यवस्था और आरक्षण फॉर्म भरने के लिए जगह उपलब्ध कराने का अनुरोध है।

4. *प्लेटफार्म पर इलेक्ट्रॉनिक घड़ी*: प्लेटफार्म नंबर 1, 2 और 3 पर इलेक्ट्रॉनिक घड़ी लगाने का अनुरोध है।

5. *गाड़ी नंबर 18238 को कोरबा तक चलाना*: गाड़ी नंबर 18238 को कोरबा तक चलाने का अनुरोध है, जिससे यात्रियों को आने-जाने में आसानी हो।

6. *साप्ताहिक गाड़ियों का विस्तार*: साप्ताहिक गाड़ियों का विस्तार कोरबा तक करने का अनुरोध है, जिससे यात्रियों को अन्य शहरों तक पहुंचने में आसानी हो।