रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेल नेटवर्क विस्तार को लेकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खरसिया–नया रायपुर–परमालकसा नई रेल लाइन परियोजना को स्वीकृति दे दी गई है। करीब 8,741 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह परियोजना राज्य के रेल परिवहन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगी।
इससे बलौदाबाजार सहित अन्य क्षेत्रों को सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी और औद्योगिक विकास के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे। मुख्यमंत्री ने इस परियोजना की स्वीकृति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परियोजना छत्तीसगढ़ के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी।