
अंबिकापुर के गांधी चौक स्थित लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज के शासकीय आवास में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर पिकअप वाहन लगाकर सोफा सेट और कुछ अन्य फर्नीचर का सामान ले जा रहे थे, तभी विधायक के कुछ कार्यकर्ताओं की नजर पिकअप पर पड़ी और शक होने पर पिकअप चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया ¹ ² ³।
*चोरी की घटना*
चोरी के वक्त बंगले में कोई मौजूद नहीं था। सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की। चोरी गया सामान जब्त कर लिया गया है। इस वारदात ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
*सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल*
इस घटना से सवाल खड़े हो रहे हैं कि जब विधायक का शासकीय आवास ही सुरक्षित नहीं है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल उठता है। शहर में बढ़ते अपराधों से लोग चिंतित हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिकअप गाड़ी और चोरी का सामान बरामद कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है ।