नईदिल्ली, 01 अप्रैल ।
दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से ही सीएम रेखा गुप्ता लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोमवार देर रात उन्होंने समयापुर बादली एरिया में हो रहे सडक़ निर्माण का जायजा लिया। आधी रात को मुख्यमंत्री को सडक़ों पर उतरा देख लोग भी चौंक गए।बता दें कि बाहरी रिंग रोड पर समयपुर बादली पुलिस स्टेशन के सामने मध्य रात्रि सडक़ निर्माण का कार्य चल रहा है। इसी सडक़ निर्माण का जायजा लेने खुद रेखा गुप्ता पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से भी बात की।रेखा गुप्ता ने कहा कि रिंग रोड के दोनों तरफ डेंस बिटुमिन का काम किया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट 12.5 करोड़ की लागत है। आप लोग देख पा रहे हैं कि रिंग रोड को ठीक करने का काम चल रहा है। मधुबन चौक से लेकर मुकरबा चौक तक दोनों तरफ दो लेयर का काम किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि आने वाले समय से रिंग रोड से गड्ढों को हटाया जाएगा, ताकि एक साफ-सुथरी समतल रोड दिल्ली की जनता को मिल सके। रिंग रोड वह सडक़ है, जो सबसे ज्यादा चलती है। हम लोग इस वक्त काम का उद्घाटन करने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि 12.5 करोड़ की लागत से यह काम किया जा रहा है। दिल्ली की जनता को बधाई कि वह अब इतने क्षेत्र को गड्ढामुक्त पाएंगे। इसके अलावा भी पूरी रिंग रोड के काम को हम करा रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि बारिश से पहले हम रिंग रोड को पूरी तरह गड्ढा मुक्त कर दें।अभी कुछ दिन पहले दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा था कि पूरी दिल्ली में सारी सडक़ों पर ही अतिक्रमण है। चाहे निगम की हो या पीडब्ल्यूडी की हो। हर जगह रेहड़ी-पटरी वालों ने कब्जा कर रखा है। उन्होंने कहा कि जिस विभाग की सडक़ है यदि वो शिकायत करता है तो समय सीमा में एसटीएफ एक्शन ले, हम इसकी व्यवस्था कर रहे हैं।
वर्मा ने कहा कि एसटीएफ में निगम, जिला प्रशासन, पुलिस यातायात सभी विभाग रहते हैं। ताकि सामंजस्य से काम कर सकें। उन्होंने कहा कि इसकी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी होगी। अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी। दोबारा अतिक्रमण होता है तो जिम्मेदारी जरूर किसी अधिकारी की होगी।