नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों भारत और रूस की इकोनॉमी को डेड बताया था। ट्रंप के इस बयान को लोकसभा में नेता विपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने सही बताया था और कहा था कि सिर्फ पीएम और वित्त मंत्री को यह नहीं पता है। अब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे लेकर राहुल गांधी पर हमला बोला है। रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी बच्चे नहीं हैं। उन्हें ये मालूम होना चाहिए कि इस तरह के बयानों से देश की छवि को नुकसान पहुंचता है। राहुल के बयान पर कांग्रेस के एक धड़े ने भी किनारा कर लिया था।

‘देश का सम्मान बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी’

किरेन रिजिजू ने कहा, ‘राहुल गांधी देश के खिलाफ बयान दे रहे हैं। विपक्ष के कई सदस्यों ने भी कहा है कि यह सही नहीं है। भारत की छवि को इस तरह नुकसान नहीं पहुंचाया जाना चाहिए। राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि वह बच्चे नहीं हैं। देश का सम्मान बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है। विपक्षी नेता में इतनी समझ होनी ही चाहिए।’

रिजिजू के अलावा भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी राहुल गांधी के बयान की आलोचना की थी। मालवीय ने कहा था कि डेड सिर्फ एक चीज है- राहुल की राजनीतिक विश्वसनीयता और विरासत। वहीं कांग्रेस के नेता शशि थरूर, राजीव शुक्ला और कार्ति चिदंबरम ने भी राहुल के बयान से किनारा करते हुए डेड इकोनॉमी कहने पर ट्रंप की आलोचना की थी।