
कोरबा। राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर छग के द्वारा जिला स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम का आयोजन एनसीडीसी कोरबा में किया गया । जिसमें 12 विधाओं को शामिल किया गया था। लगभग 180 बच्चों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जैसे नृत्य, गीत, नाटक, वादन, दृश्य कला आदि। सेजेस अरदा से प्रभारी के रूप में श्रीमती कौशिल्या खुराना के साथ रोशनी राजपूत 12 वीं, नाजिया महंत 12वीं श्रद्धा 12 वीं, शिवानी 12 वीं, निमीषा आदिले 11 वीं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। दृश्य कला में निमीषा आदिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आर्ट एंड क्राफ्ट में श्रद्धा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिवानी ने मूर्तिकला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन, महापौर संजू देवी राजपूत , जिला शिक्षा अधिकारी टी.पी. उपाध्याय के करकमलों से मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। संभाग स्तरीय कला उत्सव में चयन होने पर प्राचार्य व्ही बी तिर्की एवं समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।