जयपुर। राजस्थान के अलवर में पुलिस ने एक करोड़ रुपये के नकली मनोरंजन बैंक नोटों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित लोगों को अपने जाल में फंसाकर नोटों को पांच गुना करने का झांसा देते थे। वे अपने नकली नोटों को सेकेंड करेंसी बताकर दावा करते थे कि बाजार में आसानी से चलेंगे।

आधा दर्जन लोगों को ठग चुके है

आरोपितों ने गड्डी में ऊपर और नीचे कुछ असली नोट रखकर बीच में नकली मनोरंजन बैंक नोट रख देते थे। अब तक ये आधा दर्जन लोगों को ठग चुके हैं। अलवर पुलिस ने बताया कि ठगी के शिकार एक व्यक्ति ने 10 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, आरोपितों ने उसे दो लाख रुपये के बदले 10 लाख के नकली नोट दिए थे। पुलिस ने प्रकाश, नवीन कुमार और जमशेद को गिरफ्तार किया है। जाँच जारी है।