सीआईएसएफ ने कोयलांचल में चलाया स्वच्छता अभियान

कोरबा। राष्ट्रीय स्तर पर कोरबा नगर निगम को कुछ समय पहले ही स्वच्छता के मामले में आठवीं रैंकिंग प्राप्त हुई है। इसी के साथ अब जिले के दूसरे इलाकों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अर्ध सैनिक बल सीआईएसएफ ने कोरबा से लेकर दीपिका में नगर पालिका परिषद के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। सार्वजनिक स्थान की साफ सफाई करने के साथ लोगों को इस दिशा में जागरूक किया गया।
एसईसीएल कॉलोनी गेवरा स्थित विभागीय अस्पताल, स्थानीय पार्क और आसपास के क्षेत्र की स्वच्छता के लिए विशेष ड्राइव ऑपरेट किया गया। नगर पालिका और साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की दमकच का उपयोग इस काम में लिया गया। पानी से परिसर की धुलाई के साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों ने हाथों में झाड़ू लेकर काफी बड़े हिस्से को साफ किया। बताया गया कि सीआईएसएफ के डीआईजी निर्विकार के आदेश पर सीनियर कमांडेंट डॉ. नागेंद्र झा, डिप्टी कमांडेंट नकुल वर्मा, प्रवेश पांडेय, असिस्टेंड कमांडेंट रमेश कुमार और यासिन चौधरी ने अभियान को हाथ में लिया। उनके साथ निरीक्षक सुरेश कुमार, सुधीर कुमार, लोकेश के.मधुकर, रामरेगम कार्तिक, असिस्टेंट सब इंस्पेक्ट नीरज पांडे, संदीप कुमार, बीएचएम एम.के.द्विवेदी, सीएचएम रंजीत यादव, एलओ रामगोपाल शर्मा, बी.बी.राव, एमटीओ प्रकाश सहित अन्य के द्वारा मौके पर श्रमदान किया गया। उन्होंने क्षेत्र में आम लोगों को इस अभियान की जानकारी दी और आह्वान किया कि सभी लोग अपने आसपास के इलाके को साफ-सुथरा बनाने में भूमिका निभाएं।

RO No. 13467/9