
पोषण पखवाड़ा में विभिन्न गतिविधियों से नागरिकों को किया गया जागरूक
जांजगीर-चांपा। जिले में पोषण अभियान के तहत कुपोषण एवं एनीमिया के स्तर में कमी लाने के उद्देश्य से 08 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। पोषण पखवाड़ा के दौरान विभिन्न थीमों पर गतिविधियां आयोजित कर नागरिकों को जागरूक किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि आज जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों, ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में बैठक कर पोषण स्थिति का आंकलन एवं कुपोषण प्रबंधन पर चर्चा, पोषण प्रदर्शनी, जीवन के प्रथम 1000 दिवस का महत्व बारे में चर्चा, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच, बच्चों का टीकाकरण तथा गर्भावस्था के दौरान पति व परिवार के सदस्यों की भागीदारी के बारे में जानकारी दिया गया। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण, मोटापे की रोकथाम सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते हुए नगारिकों को जागरूक करते हुए पोषण पखवाड़ा का समापान किया गया।