
कोरबा। कोरबा नगर में कई त्योहार समस्याओं के बीच पार हो गए। इस दौरान लोगों ने समस्याएं झेली। नजदीक में छठ पूजा है। इस दौरान भी लोगों को इन सडक़ों पर से आवागमन करने के दौरान कई बुरे अनुभव झेलने पड़ेंगे।
कोरबा शहर, पावर हाउस रोड, शारदा विहार क्रासिंग, ट्रांसपोर्ट नगर, गौमाता चौक, बालको मार्ग और कुसमुंडा क्षेत्र की सडक़ों पर जो स्थिति बनी हुई है, उसे लेकर कहा जा रहा है कि मजबूरीवश लोग यहां से आना-जाना कर रहे हैं। बारिश के मौसम से पहले ही यहां पर दिक्कतें थी, बाद में इनमें और बढ़ोत्तरी हो गई। वर्तमान में हर तरफ गर्द-गुबार की दिक्कत है। ऐसे में आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं। प्रशासन के अधिकारी लगातार इसी बात को दोहराने में लगे हैं कि सडक़ों को ठीक कराएंगे, लेकिन कब। यह जवाब लोग जानना चाहते हैं।






















