यूपी बॉर्डर पर चंद्रशेखर आजाद और पुलिस में भिड़ंत… मेरठ जाने पर अड़े नगीना सांसद, हुई धक्का-मुक्की

गाजियाबाद। दिल्ली से मेरठ जा रहे नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को एनएच 9 पर गाजियाबाद पुलिस ने रोक दिया है। मेरठ जाने से रोकने के लिए पुलिस ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली जाने वाली लेन वेदांता फार्म हाउस के सामने बंद कर दी है। डीएमई और एनएच-नौ का सारा ट्रैफिक हापुड़ की तरफ भेजा जा रहा है। इससे एनएच-नौ और डीएमई पर जाम लग गया है।

पुलिस का कहना है कि मेरठ में काशी टोल प्लाजा दिल्ली से आने वाले वाहनों के लिए रोक दिया गया है इस वजह से गाजियाबाद से ही वाहनों को मेरठ की तरफ जाने नहीं दिया जा रहा है। मामला मेरठ में दलित महिला की हत्या कर उसकी बेटी को अगवा करने का है। चंद्रशेखर पीड़ित परिवार से मिलने मेरठ जा रहे थे। इससे पहले, यूपी गेट पहुंचे चंद्रशेखर आजाद और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई थी।

सैंकड़ों वाहन जाम में फंसे

डीसीपी ग्रामीण, डीसीपी ट्रांस हिंडन समेत पुलिस के आला अधिकारी भोजपुर में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर है। प्रत्येक वाहन को चेक किया जा रहा है। वाहनों की कतार कलछीना को भी पार कर गई है। सैंकड़ों वाहन जाम में फंसे हैं। दिल्ली से यूपी आने पर रोकने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

RO No. 13467/9