चिरमिरी। आस्था और पवित्रता के महापर्व छठ की तैयारियां चिरमिरी क्षेत्र में चल रही हैं। 25 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर नगर निगम पूरी तरह सक्रिय हो गया है। डोमनहिल, गोदरीपारा, बड़ा बाजार, छोटा बाजार, हल्दीबाड़ी और मालवीय नगर के छठ घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार सुबह महापौर रामनरेश राय अपने अमले के साथ डोमनहिल छठ घाट पहुंचे। उन्होंने वहां चल रहे साफ-सफाई कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर ली जाएं। महापौर ने घाट की सीढिय़ों, जलकुंड, किनारों की सफाई और प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने पर विशेष जोर दिया। महापौर राय ने कहा कि छठ महापर्व संयम और पवित्रता का पर्व है, इसलिए घाटों की पूर्ण स्वच्छता और पवित्रता का ध्यान रखना निगम की सर्वोच्च जिम्मेदारी है।
उन्होंने सुरक्षा, पेयजल और अस्थायी चेंजिंग रूम जैसी सुविधाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान महापौर ने अधिकारियों को अस्थायी चेंजिंग रूम, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पीने के पानी के टैंकर और महिलाओं व बुजुर्गों के लिए सुगम आवागमन की व्यवस्था करने को कहा। डोमन हिल छठ घाट समिति के सदस्य बबलू शर्मा ने बताया कि पिछले तीन दशकों से इस घाट पर छठ पर्व श्रद्धा से मनाया जाता है, जहां उत्तर प्रदेश और बिहार मूल के लोग बड़ी संख्या में सूर्य को अघ्र्य देने आते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी नगर निगम द्वारा घाट में स्वच्छ जल का प्रवाह कराया जाएगा। महापौर रामनरेश राय ने घाट समिति को आश्वासन दिया कि सफाई, विद्युत, पार्किंग, सुरक्षा और चिकित्सा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएंगी।