
चंडीगढ़। हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार गठित होने के एक माह 10 दिन बाद मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से पूर्व सीएम मनोहर लाल की पूरी प्रशासनिक टीम को हटा दिया गया है। केंद्र में प्रति नियुक्ति पर जा चुके सीएम के पूर्व प्रधान सचिव वी उमाशंकर के स्थान पर सीनियर आइएएस अधिकारी अरुण गुप्ता अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रधान सचिव होंगे।
मुख्य प्रधान सचिव के पद पर सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी राजेश खुल्लर पहले से कार्य कर रहे हैं। हालांकि राजेश खुल्लर की गिनती मनोहर लाल के करीबियों में होती है, लेकिन नई नियुक्तियों में राजेश खुल्लर अपवाद हैं।
सीएम के प्रधान सचिव बने अरुण कुमार गुप्ता 1992 बैच के सीनियर आइएएस अधिकारी हैं। अभी तक वे टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार संभाल रहे थे। मुख्यमंत्री कार्यालय में सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव का कार्यभार संभाल रहे 2003 बैच के आइएएस अधिकारी अमित अग्रवाल और 2004 बैच की आइएएस आशिमा बराड को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी टीम से बदल दिया है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक का काम देख रहे साकेत कुमार मुख्यमंत्री के नये अतिरिक्त प्रधान सचिव होंगे। साकेत कुमार की नियुक्ति अमित अग्रवाल के स्थान पर की गई है।