
Coal India News: कोल इंडिया ने अपने अधिकारी और कर्मचारियों को सस्ते दर पर कई तीर्थ स्थलों पर कमरे की व्यवस्था की है. हालांकि यह नियम कोई नया नहीं है. पहले भी इस तरह की व्यवस्था थी. 2024 में कोल इंडिया ने नई सूची जारी की है. यह सूची 2024 से लेकर 2026 तक मान्य रहेगी. शर्त यही होगी कि 75 दिन पहले इसकी बुकिंग करानी होगी. अब कोल् इंडिया के अधिकारी और कर्मचारी₹400 प्रतिदिन की दर से पुरी में एसयूवी पैलेस, मंसाली में रिसोर्ट लिमिटेड ,दार्जिलिंग में बी प्रॉपर्टीज लिमिटेड, केवालम में होटल सागर बिच रिसोर्ट , मुनार में क्लॉडी वैली होटल, तिरुपति में होटल ग्रैंड ऑर्किड, दीघा में प्राइड विजन टैल केंपस में रह सकते है




















