रायपुर: 10 दिसम्बर! सोमवार को रायपुर में कोल इंडिया (CIL) की जॉइंट बाइपार्टाइट कमिटी फ़ॉर द कोल इंडस्ट्री (JBCCI- XI) के मानकीकरण कमेटी की चौथी बैठक आयोजित हुई। बैठक की मेजबानी एसईसीएल द्वारा की गई।
बैठक में परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड स्कीम, सीपीआरएमएस-एनई (संशोधित) के कोष की स्थिरता के लिए गठित समिति की रिपोर्ट, जेबीसीसीआई- XI मानकीकरण कमेटी (standardization committee) की तकनीकी सब-कमेटी की सिफारिशों, कॉरपोरेट सैलरी पैकेज स्कीम के तहत बैंकों से हुए समझौते के तहत सीआईएल/अनुषंगी कंपनियों के अधिकारी-कर्मचारियों एवं निविदा कर्मियों को मिलने वाले लाभ से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता निदेशक (कार्मिक), कोल इंडिया डॉ विनय रंजन ने की। प्रबंधन की ओर से केशव राव, निदेशक (कार्मिक), एमसीएल, हर्ष नाथ मिश्रा, निदेशक (कार्मिक), सीसीएल, शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी), सीएमपीडीआई, मो. अंजार आलम, निदेशक (कार्मिक), ईसीएल, मनीष कुमार, निदेशक (कार्मिक), एनसीएल, मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (कार्मिक), बीसीसीएल, बिरंची दास, निदेशक (कार्मिक), एसईसीएल, बिक्रम घोष, निदेशक (कार्मिक/वित्त), डबल्यूसीएल, गौतम बैनर्जी, महाप्रबन्धक (श्र.श/औ.स.), सीआईएल, जी वेंकटेस्वर रेड्डी, एससीसीएल, कविता नायडू, महाप्रबंधक (आईआर/पीएम) की उपस्थिति रही। श्रमसंघों से नाथूलाल पाण्डेय, शिव कुमार यादव, रियाज़ अहमद (एचएमएस), सुधीर एच घुरड़े, मजरूल हक़ अंसारी, यादगिरी सथैया (बीएमएस), हरिद्वार सिंह, सुरेन्द्र कुमार शर्मा (एटक), डीडी रामानन्दन, आरपी सिंह (सीटू) उपस्थित रहे।