
कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। विशेषकर सुबह और देर शाम के समय तापमान में तेजी से गिरावट होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर ने ठंड से राहत दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और मानवीय पहल की है। नगर पालिका प्रबंधन द्वारा शहर के मुख्य मार्गों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अलाव की व्यवस्था की गई है, जिससे आम नागरिकों को ठंड से काफी राहत मिल रही है।
बैकुंठपुर बस स्टैंड, बाजार, घड़ी चौक, एवं अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा रात होते ही लकड़ी, और अन्य जलावन सामग्री उपलब्ध कराकर अलाव जलाए जा रहे हैं। इस पहल से सर्द रातों में काम से लौटने वाले मजदूरों, रिक्शा चालकों, ठेला संचालकों, व्यापारियों तथा राहगीरों को गर्माहट मिल रही है। ठंड के कारण असहाय और जरूरतमंद वर्ग को विशेष परेशानी होती है, ऐसे में अलाव उनके लिए बड़ी राहत साबित हो रहे हैं। नगर पालिका के इस कदम की चारों ओर सराहना की जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पड़ रही तेज ठंड से सुबह-शाम निकलना मुश्किल हो रहा था, लेकिन अलाव की व्यवस्था से लोगों को काफी मदद मिल रही है। दुकानदारों ने भी कहा कि अलाव जलने से बाजार क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बनी रहती है, जिससे व्यापार पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। नगर पालिका परिषद प्रबंधन का कहना है कि शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की पहचान कर वहां नियमित रूप से अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। साथ ही, जरूरत के अनुसार जलावन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि आग लंबे समय तक जलती रहे। नगर पालिका के अधिकारियों ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना है, इसलिए अलाव की संख्या और बढ़ाई जाएगी तथा रातभर निगरानी की व्यवस्था भी की जाएगी। स्थानीय सामाजिक संगठनों तथा युवाओं ने भी नगर पालिका के इस प्रयास को सराहनीय बताया है और जहां आवश्यकता होगी, वहां सहयोग का आश्वासन दिया है।
कई नागरिकों ने कहा कि ठंड के समय अलाव जलाना केवल एक औपचारिक कार्य नहीं बल्कि जनसेवा का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जिससे सीधे तौर पर आम जनता को राहत मिलती है। निश्चित तौर पर बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद द्वारा ठंड के मौसम में की गई यह पहल जनहित में अत्यंत प्रभावी और प्रशंसनीय है। इससे न केवल लोगों को ठंड से बचाव मिलता है, बल्कि शहर में नगरपालिका की संवेदनशीलता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता भी झलकती है। नागरिकों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह जनहित के कार्य निरंतर जारी रहेंगे और नगर पालिका परिषद इसी सक्रियता के साथ सार्वजनिक सेवाओं का निर्वहन करती रहेगी।























