Oplus_131072

CG News:बालोद कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा का जन्मदिन समारोह: बच्चों के साथ मनाया खास दिन
बालोद जिले की कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने अपने जन्मदिन को सामाजिक सरोकारों से जोड़ते हुए आदिवासी बहुल ग्राम मंगलतराई के बच्चों के बीच मनाने का निर्णय लिया। इस दिन को स्कूली बच्चों के नाम समर्पित कर उन्होंने एक अनूठी मिसाल पेश की।

बच्चों के साथ केक काटा और उपहार दिए
कलेक्टर मिश्रा ने बच्चों के साथ मिलकर जन्मदिन का केक काटा और उनके बीच स्कूल बैग और टॉफियां वितरित कीं। बच्चों के चेहरों पर इस दौरान विशेष खुशी देखने को मिली।

न्योता भोज का आयोजन
बच्चों के लिए न्योता भोज का भी आयोजन किया गया, जहां कलेक्टर ने खुद बच्चों को अपने हाथों से भोजन परोसा और उनके साथ बैठकर भोजन भी किया। इस दौरान बच्चों ने कलेक्टर के साथ मिलकर यादगार पल बिताए।

शिक्षा का महत्व बताया
कलेक्टर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन को सही दिशा देती है। पढ़ाई-लिखाई से न केवल आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि भविष्य में अच्छे अवसर भी प्राप्त होते हैं। उन्होंने बच्चों से अपने लक्ष्यों को तय करने और उन्हें प्राप्त करने के लिए मेहनत करने का संदेश दिया।

बच्चों को मिली प्रेरणा
कलेक्टर के इस विशेष gesture ने बच्चों को प्रेरित किया। स्कूली बच्चों ने कहा कि कलेक्टर का उनके बीच आकर जन्मदिन मनाना उनके लिए बेहद खास और अविस्मरणीय अनुभव है। गांव के लोगों ने भी कलेक्टर के इस पहल की सराहना की, और कहा कि यह कदम बच्चों के मनोबल को बढ़ाने वाला है और प्रशासन को बच्चों के करीब लाने वाला भी।

दिव्या उमेश मिश्रा भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2012 बैच के अधिकारी हैं और वर्तमान में बालोद जिले की कलेक्टर हैं। इससे पहले वे संचालक लोक शिक्षण तथा संचालक राज्य शैक्षणिक अनुसंधान परिषद् रायपुर में पदस्थ थीं ।