बिजली उत्पादन के कई चरणों को डीएसपीएम में देखा कॉलेज छात्रों ने

कोरबा। उद्योग जगत की वास्तविक कार्यप्रणाली से परिचित होने के लिए स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, कोरबा के विद्यार्थियों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी थर्मल पावर स्टेशन, कोरबा का औद्योगिक भ्रमण किया। महाविद्यालय के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार आयोजित इस औद्योगिक भ्रमण का नेतृत्व महाविद्यालय की वाणिज्य की अतिथि व्याख्याता आशिया खान एवं मधु यादव अतिथि व्याख्याता, अर्थशास्त्र के द्वारा सफलतापूर्वक कराया गया। महाविद्यालय के बी.ए., बी.कॉम., बी.एस.सी तृतीय वर्ष एवं तृतीय सेमेस्टर के कुल 55 छात्र-छात्राओं ने पूरे अनुशासन और रुचि के साथ इस औद्योगिक भ्रमण में भाग लिया। महाविद्यालय के इस प्रयास के लिए अग्रणी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती शिखा शर्मा ने प्रशंसा करते हुए भ्रमण दल को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी थर्मल पावर स्टेशन के सहायक अभियंता सुमन सोमानी, प्रकाश देवांगन और देवकी पटेल के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को थर्मल पावर स्टेशन के सभी यूनिट्स का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने पावर जनरेशन की संपूर्ण प्रक्रिया जैसे कोयला आपूर्ति, बॉयलर संचालन, टरबाइन कार्यप्रणाली, कंट्रोल रूम प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण उपाय तथा सुरक्षा मानकों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। संयंत्र के तकनीकी विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को थर्मल पावर प्लांट की आधुनिक तकनीकों, मशीनरी संचालन और ऊर्जा उत्पादन के विभिन्न चरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय की प्रभारी डॉ. डेजी कुजूर ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी थर्मल पावर स्टेशन, कोरबा के प्रबंधन एवं तकनीकी स्टाफ के सहयोगपूर्ण व्यवहार के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार के औद्योगिक भ्रमण निश्चित ही विद्यार्थियों में व्यावहारिक ज्ञान, औद्योगिक समझ और कैरियर की संभावनाओं को जानने में उपयोगी साबित होगा।

RO No. 13467/9