
आरएन पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजन
कोरबा। दीपका के पाली रोड स्थित आर.एन. पब्लिक स्कूल में वर्ष 2025-26 का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 24 जनवरी शनिवार भव्यता के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी सरस्वती माता के तेलचित्र पर द्वीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम में सबसे पहले अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया । कार्यक्रम में नन्हे नन्हे बच्चों के द्वारा विभिन्न आकर्षक वेशभूषा के साथ एक से बढक़र एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने देश के विभिन्न प्रांतों की संस्कृति को नृत्य व अभिनय के माध्यम से मंच पर जीवंत रूप में प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में भूल भुलैया फिल्म की थीम पर आधारित मेरे ढोलना संगीत में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। बच्चों के आत्मविश्वास और शानदार मंचीय प्रदर्शन पर दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि दीपका भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष रोहित राठौर ने कविता के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच का संचार किया।
उन्होंने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास केवल पुस्तकीय ज्ञान से नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियों में सहभागिता से होता है। इस अवसर पर दीपका वेलफेयर के सदस्य एस.डी. तिवारी, पत्रकार मनोज महतो एवं भाजपा नेता अभिषेक सिंह ने भी अपने विचार रखे और बच्चों को प्रोत्साहित किया। वहीं सब्याशाची नाग ने अपनी मधुर आवाज में गीत प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समां बांध दिया।कार्यक्रम में दीपका थाना के सहायक उप निरीक्षक जितेश सिंह, पत्रकार सुशील तिवारी, समाजसेवी आनंद राठौर, पूर्व पार्षद श्रीदेवी नायर, सिंपल मनी सिंह, मनप्रीत धनी सिंह, अचल श्रीवास्तव समेत नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संस्था के डायरेक्टर के पी नाग, सब्य शाची नाग, संस्था की प्राचार्य रेनू तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ । स्कूल स्टाफ आफरीन खातून, अनीता पंकज, तारा तंवर, शिमला यादव, जावेदा बेगम, सरोज महंत, मीरा बरेठ, शारदा यादव, मुस्कान खातून, प्रीती शर्मा, प्रियंका समादार, विक्रांत साहू, हेमलता साहू, विजेंद्र पालेकर ने सहयोग दिया।संस्था की प्राचार्य रेनू तिवारी अभार जताया।



















