
कोरबा। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम प्रतिदिन सुबह-सुबह शहर की सडक़ों पर घूम-घूमकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगी हुई है। आज आयुक्त श्री पाण्डेय ने घंटाघर चौक से होते हुये महाराणा प्रताप चौक, टी.पी.नगर चौक, नया बस स्टैण्ड, लालूराम कालोनी, सुनालिया चौक, डी.डी.एम. रोड के पास लायंस गार्डन तक के मुख्य मार्ग का भ्रमण कर जायजा लिया तथा साफ-सफाई कार्य, अवैध अस्थाई दखल, सी.एण्ड डी.वेस्ट व भवन निर्माण सामग्री डम्पिंग, अतिक्रमण व गदंगी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही, चेतावनी एवं अर्थदण्ड किये जाने आदि के निर्देश अधिकारियों को देते हुये व्यवस्थाओं में सुधार करने का अल्टीमेटम दिया। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने अधिकारियों, स्वच्छता कार्य एजेंसियों व अव्यवस्था फैलाने वालों को कड़ा संदेश देते हुये कहा कि प्रतिदिन अधिकारी कर्मचारी सुबह-सुबह शहर का भ्रमण करें, अव्यवस्थाओं का जायजा लें तथा उनमें तत्काल सुधार लाने की जमीनी कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
आयुक्त श्री पाण्डेय ने अधिकारियों की टीम के साथ घंटाघर चौक से महाराणा प्रताप चौक, महाराणा प्रताप चौक से होते हुवे गुरू घासीदास चौक तक के मुख्य मार्ग का भ्रमण कर हुये साफ-सफाई कार्यो व शहर की व्यवस्थाओं से जुड़े विभिन्न पहलूओं का सघन रूप से जायजा लिया। उन्होने घंटाघर चौक स्थित मिनीमाता कालेज के समीप रेलिंग स्थित नालियों के पीछे काफी मात्रा में उत्सर्जित कचरे के ढेर को देखकर वहॉं पर स्थित अस्थाई दुकानदारों से कहा कि यदि वे यहॉं पर कचरे फैलाते पाये गये तो उनके विरूद्ध जुर्माने आदि की कार्यवाही की जावेगी। इसी कड़ी में महाराणा प्रताप चौक के पास सर्कस मैदान व बाईपास रोड के विभिन्न स्थानों का अधिकारियों के साथ साफ-सफाई कार्यो का निरीक्षण करते हुवे पाया गया कि गुरू घासीदास चौक स्थित चाय नाश्ता की दुकानों के सामने डस्टबिन नहीं रखने पर जुर्माने की कार्यवाही अधिरोपित की गई तथा इन दुकान संचालकों को कड़ी हिदायत दिया गया कि वे अपने प्रतिष्ठानों, दुकानों में डस्टबिन अवश्य रखें एवं आने वाले ग्राहकों से कहा कि वे डिस्पोजल आदि सामग्रियों को डस्टबिन में ही डालें।
भ्रमण के दौरान टी.पी.नगर स्थित लालूराम कालोनी के पास रिक्त भूखण्ड में कचरे की डम्पिंग व काफी मात्रा में गदंगी बिखरी देख आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने गहरी नाराजगी जाहिर की तथा अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वे संबंधित भूखण्ड मालिक को अल्टीमेटम दें कि वे तत्काल गदंगी को साफ करायें। उन्होने कहा कि रिक्त भूखण्ड में जमा गदंगी व कचरे की डम्पिंग जहॉं एक ओर शहर की सुंदरता में धब्बा है, वहीं दूसरी ओर इस गदंगी के कारण पैदा होने वाली दुर्गंध व कीटाणु लोगों के स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिये घातक होते हैं, अत: रिक्त भूखण्ड की गदंगी तत्काल साफ की जाये, यह अंतिम रूप से सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर आयुक्त विनय मिश्रा, जोन कमिश्नर भूषण उरांव, अखिलेश शुक्ला, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सुनील वर्मा, लीलाधर पटेल, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, अश्वनी दास, मनोज साहू, धनमोहन रात्रे के साथ ही अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।