
बालोद। जिले के अंगारी गांव में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने अपने घरों के सामने नींबू, पीले चावल, पुतली और अन्य अजीबो-गरीब वस्तुएं पड़ी देखीं। सावन माह के चलते पहले से धार्मिक और आध्यात्मिक माहौल में डूबे गांव में इस घटना ने भय और तनाव का माहौल पैदा कर दिया। गांव में अफरा-तफरी का आलम यह रहा कि लोग घंटों तक घरों से बाहर नहीं निकले।
ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं पहली बार देखने को मिली हैं। सुबह जब लोग उठे तो मुख्य दरवाजों के पास इन रहस्यमयी वस्तुओं को देखकर डर गए। गांव के बुजुर्गों और युवाओं ने मिलकर थाने में इसकी लिखित शिकायत दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
गांव में पसरा डर, अदृश्य शक्ति का साया मान रहे ग्रामीण
गांव के वरिष्ठ नागरिक जागेश्वर पटेल ने बताया कि कई घरों के सामने कटा हुआ नींबू, कठपुतली और पीले चावल मिले हैं, जिसके बाद से गांव में अफरातफरी फैल गई। लोग मुख्य दरवाजे से बाहर निकलने में डर रहे हैं और पीछे के रास्तों या खिड़कियों से निकल रहे हैं। वहीं गांव के पटेल हेमंत कुमार सिन्हा ने कहा, “यह जो भी है, इससे हम लड़ नहीं सकते। हमने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी है। यह किसी अदृश्य शक्ति की करतूत लग रही है, लेकिन हमें नहीं पता कि किसने और क्यों किया।