मलकाडोल में बन रही रिंगवाल की गुणवत्ता पर ग्राम पंचायत को आपत्ति, की शिकायत

जनकपुर। एमसीबी जिले के भरतपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम मलकडोल में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत सडक निर्माण का कार्य किया जा रहा है। सडक़ की कटाव को रोकने के लिए रिंगवाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लेकिन ठेकेदार द्वारा रिंगवाल का निर्माण कार्य मानक के विपरीत किए जाने से स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
उन्होंने ठेकेदार पर आरोप लगाया कि मुनीम के माध्यम से रिंगवाल का घटिया निर्माण कराया जा रहा है। ग्राम मलकडोल के छिंगरहना पारा स्थित ज्वालामुखी माता मंदिर के नजदीक निर्माणाधीन रिंगवाल में निर्धारित मानक के विपरीत मनमाना ढंग से निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है और विभाग के जिम्मेदार अधिकारी निर्माण स्थल में झांकने तक नहीं आते है। वहीं ग्राम पंचायत मलकडोल के सरपंच प्रेमलाल सिंह एवं वार्ड पंचो ने बताया कि ठेकेदार का मुनीम मनमर्जी से 12 तगाड़ी गिट्टी, 14 तगाड़ी रेत, 03 तगाड़ी सीमेंट का मिश्रण बनाकर रिंगवाल का निर्माण कर रहा है। जो निर्धारित मानकों के विपरीत है। वार्ड पंच बद्रीप्रसाद सिंह एवं अन्य ग्रामीणों ने रिंगवाल के निर्माण कार्य को गुणवत्ता विहीन व घटिया स्तर का बताते हुए आरोप लगाए कि निर्माण में सीमेंट की निर्धारित मात्रा से कम डाला जा रहा है और वाइब्रेटर का भी उपयोग नहीं किया जा रहा है। वहीं पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों से मांग किए कि निम्न गुणवत्ता से बनाई जा रही रिंगवाल निर्माण को तुड़वाकर पुन: मानक के अनुसार निर्माण कार्य कराया जाए। सरपंच प्रेमलाल सिंह ने आगे बताया कि इस संबंध में जब प्रधानमंत्री सडक़ के कार्यपालन अभियंता मोतीराम सिंह से उनके मोबाईल में जानकारी दी गई तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया और फोन को काट दिया। जिससे प्रतीत होता है कि विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा घटिया निर्माण करने के लिए ठेकेदार को खुली छूट दे रखी है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से मांग किए कि रिंगवाल निर्माण के गुणवत्ता की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किया जाए।

RO No. 13467/9