पामगढ़। पामगढ़ के ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यलय की जाती है। इसकी शिकायत डीईओ आफिस में की गई है। इस मामले में सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों ने दखल देते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि पामगढ़ ब्लाक के शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाबुओं के द्वारा शिक्षकों से अवैध उगाही का मामला सामने आया है। जिसमें ब्लाक के शिक्षकों से हर काम के एवज में मोटी रकम की मांग की जाती है। रुपए नहीं देने पर फाइल लटका दी जाती है।
जिसमें एरियर्स निकालना हो या फिर कोई अन्य मामला। हर मामले में कोई अन्य मामला है मामले भेट चढ़ावा हो जाए। इस संबंध में सोमवार को कल्पना डहरिया ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका परीविक्षा अवधि खत्म हो चुका है। उसने बीईओ कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। 22 मार्च 2025 को उसने अपना पूरा दस्तावेज कार्यालय में जमा कर दी है लेकिन उसके ज्वाइनिंग वाले लिस्ट में नाम होने के बाद भी उसका नाम इसलिए नहीं जोड़ा क्योंकि उसने पुर्वेन बाबू को उसने पैसे नहीं दिए। कल्पना डहरिया ने मामले की।
अनुकंपा नियुक्ति में भी पैसे की मांग के आरोप
हद तो तब हो जाती है जब उक्त क्लर्क द्वारा अनुकंपा नियुक्ति मामले में भी पैसों की मांग की जाती है। सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष रविंद्र राठौर ने उक्त क्लर्क के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। नहीं तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस संबंध में हमने पामगढ़ बीईओ से बात करना चाहा लेकिन बीईओ ने फोन नही उठाया।