जांजगीर-चांपा। केरा रोड के द्वर्गा मंदिर के पास एक ऊपर दुकान खोल दिया गया है। जिसे लेकर मोहल्ले में पानी की किल्लत हो रही है। इसे हटाने की मांग को लेकर मोहल्ले के लोगों ने सुशासन तिहार में 11 अप्रैल 2025 को सीएमओ जांजगीर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौपने वालों में वार्ड के शिवचमन सिंह ठाकुर का कहना है कि यहां बहुत पुराना कुआं था। जिसमें आसपास के मोहल्ले के लोग निस्तारी के लिए पानी का इस्तेमाल करते थे। जिसे सोनू कबाड़ी नाम के व्यक्ति द्वारा कुएं को पाटकर होटल खोल दिया गया है। इसके चलते मोहल्ले के लोगों को पानी की किल्लत शुरू हो चुकी है। मोहल्ले के लोगों ने मांग की है कि उक्त कुएं से होटल को हटाकर निस्तारी कुएं को आम लोगों के लिए खोला जाए। ताकि लोगों को पीने के पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना न पड़े। अब पड़ोस के लोगों ने शासन को चुनौती दी है कि यदि जल्द उक्त कुएं को होटल व्यवसायी से मुक्त नहीं कराया गया तो कलेक्टोरेट का घेराव किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
उक्त भूमि में पहले सोनू कबाड़ी द्वारा कबाड़ की दुकान संचालित की जाती थी। कबाड़ के सामान को कुएं में ही डाल दिया जाता था। पुलिस ने कई बार छापेमारी कर कुएं से कबाड़ के सामान को जब्त किया था। मामले की शिकायत कई बार एसपी, कलेक्टर, एसडीएम, सीएमओ सहित कई अफसरों से की जा चुकी है। बावजूद यहां से अतिक्रमण हटाने शासन ने रुचि नहीं दिखाई। जिसका खामियाजा आसपास के लोग भुगत रहे हैं।
जिसने कुएं को पाटकर दुकान का निर्माण किया है उसे नोटिस जारी किया गया है। वह बहुत जल्द दुकान को नहीं हटाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रहलाद पांडेय, सीएमओ, नपा जांजगीर नैला