
सूरजपुर। जिला अस्पताल में सोमवार सुबह उस समय हडक़ंप मच गया जब एक नवजात को लेकर दो परिवारों के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, करीब दस दिन पहले अस्पताल में दो महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया था। आज जब एक दंपति अपने नवजात को लेकर अस्पताल से छुट्टी लेकर घर लौट रहा था, तभी दूसरे परिवार की महिला ने बच्चे को अपना बताते हुए अचानक छीना-झपटी शुरू कर दी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। घटना के दौरान अस्पताल परिसर में काफी भीड़ जमा हो गई। स्थिति को बिगड़ते देख अस्पताल स्टाफ और पुलिस सहायता केंद्र की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया।


















