
नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कदम सुनियोजित और अन्यायपूर्ण है और इसका उद्देश्य चुनावों में बड़े पैमाने पर मतदाताओं को वोट से वंचित करना है। यही नहीं, राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग पूरी तरह से भाजपा की ”चुनाव चोरी शाखा” बन गया है। उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग बिहार में मतदाता सूची के एसआइआर के नाम पर वोट चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।
एक यूट्यूबर के खिलाफ एफआइआर का मामला उठाया
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने एसआइआर को लेकर एक यूट्यूबर के खिलाफ एफआइआर दर्ज किए जाने पर कहा कि जो इसे उजागर करेगा, उस पर केस दर्ज किया जाएगा। राहुल ने एक्स पर पोस्ट कर पूछा -”क्या चुनाव आयोग अब भी चुनाव आयोग है या पूरी तरह से भाजपा की चुनाव चोरी शाखा बन गया है?” बता दें कि यूट्यूबर पर बेगूसराय के स्थानीय प्रशासन ने जिले में सांप्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप लगाया गया है।
क्या राज्य में ”वोटबंदी” लागू की जा रही है- प्रियंका गांधी
उधर, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि बिहार में एसआइआर के नाम पर हो रही गतिविधियों को देखकर लोग पूछ रहे हैं कि क्या राज्य में ”वोटबंदी” लागू की जा रही है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा-”मीडिया में प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार पूरी प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं और धोखाधड़ी सामने आ रही हैं। चुनाव आयोग सभी सवालों पर चुप है। ऐसे में यह सवाल उठाना अनिवार्य है कि चुनाव आयोग किसके लिए काम कर रहा है और इसका उद्देश्य क्या है।”