
जांजगीर-चांपा। केन्द्र की मोदी नेतृत्व वाली सरकार द्वारा रसोई गैस के दामों में 50 रुपए प्रति सिलेंडर वृद्धि किए जाने के विरोध और रसोई गैस की बढ़ी हुई दाम को तत्काल वापस लेने की मांग को लेकर गुरुवार को जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा के संयोजकत्व एवं विधायक ब्यास कश्यप, वरिष्ठ इंका नेता दिनेश शर्मा की उपस्थित कांग्रेसजन एवं युवा कांग्रेसजन की उपस्थिति में घरेलू गैस सिलेण्डर की अर्थी के साथ निकले। कांग्रेसी प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री की फोटो लगाकर नगर के कचहरी चौक से चलकर अंबेडकर प्रतिमा स्थल होते हुए कचहरी चौक में गोपाल धीवर द्वारा मुंडन कराकर पिंड दान पंडित त्रियुगी महाराज के मंत्रोच्चार के साथ अग्नि के हवाले कर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान कांग्रेस जनों ने कहा कि केंद्र की सरकार ने चुनाव के समय आम जनता को चुनाव में प्रधानमंत्री और भाजपा के नेताओं द्वारा मंहगाई कम कर रसोई गैस 500 रुपए में देने की गारंटी दी गई थी लेकिन सत्ता पर काबिज होते ही अपनी गारंटी और वादे को दरकिनार कर हिन्दू मुस्लिम मुद्दे को आगे कर आम जनता से जुड़ी समस्याओं से ध्यान भटकाने का काम कर रही है। मोदी सरकार एवं राज्य की सुशासन वाली विष्णुदेव सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जब विश्व में कच्चे तेल की कीमत अपने सबसे निम्नतम दामों पर है इसके बावजूद भी
मोदी द्वारा महंगाई बढ़ाई जा रही है।आज देश की जनता महंगाई की मार से परेशान है।
गरीबों के आगे जीने की मजबूरी खड़ी हो गई है इसके बावजूद भी केंद्र सरकार की आंखें नहीं खुल रही है इस अवसर पर कांग्रेसियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। कांग्रेसजनों ने मांग की कि सरकार अपनी संवेदना दिखाते हुए जनता से किए गए अपने वादों को पूरा करते हुए विपरीत परिस्थिति में जूझ रहे आम लोगों को राहत दें और एलपीजी गैस के दाम कम करे।
इस मौके पर कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष रमेश पैगवार, दिनेश शर्मा, अजीत सिंह राणा, रामकुमार यादव, रफीक सिद्दीकी, रफीक खान, शिशिर द्विवेदी, पंकज शुक्ला, प्रिंस शर्मा, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।