कोरिया बैकुंठपुर। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा हाफ बिजली बिल योजना की 400 यूनिट तक की सीमा को समाप्त कर केवल 100 यूनिट तक सीमित किए जाने के विरोध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में आज बिजली कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना की और बिजली विभाग के समक्ष पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया। यह प्रदर्शन आम जनता पर बढ़ते बिजली बिल के आर्थिक बोझ और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई गई।
कांग्रेस का कहना था कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई 400 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना से प्रदेश के 44 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को राहत मिली थी, लेकिन साय सरकार ने इस योजना को खत्म कर आमजनता के साथ धोखा किया है। भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण बिजली दरों में लगातार वृद्धि हो रही है, बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या भी गंभीर होती जा रही है। अंत में कांग्रेस पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने 400 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना को बहाल नहीं किया, तो कांग्रेस सडक़ से विधानसभा तक आंदोलन करेगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पूर्व विधायक अंबिका सिंह देव, कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल, महामंत्री बृजवासी तिवारी, वरिष्ठ नेता मुख्तार अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, जिला सदस्य सुरेश सिंह, जनपद सदस्य गणेश राजवाड़े, बिहारी राजवाड़े, भूपेंद्र यादव, रवि राजवाड़े, सुरेंद्र तिवारी, दीपक गुप्ता, सुमन दुबे, कृष्ण कुमार राजवाड़े, अविनाश पाठक, संतोष गोयन, विजय चक्रधारी, रमेश देवांगन, रामसाय सोरी, हीरालाल साहू, मोहनलाल, शशि मांझी अंकित गुप्ता एवं अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।