
कोरबा। केंद्र सरकार के द्वारा मनरेगा का नाम परिवर्तन किए जाने पर कांग्रेसी आक्रोशित हैं। उनके द्वारा पूरे क्षेत्र में जन जागरण अभियान चलाने का कार्यक्रम बनाया गया है। जिले में 11 जनवरी को धरना दिया जाएगा, जिसकी तैयारी कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष मनोज चौहान व शहर अध्यक्ष मुकेश राठौर के द्वारा की जा रही है। इनका कहना है कि कांग्रेस सरकार ने मजदूरों को आगे बढ़ाने के लिए मनरेगा शुरू किया था। अब मनरेगा के नाम को बदल दिया गया है। जब से भाजपा की सरकार आई है तब से लगातार योजनाओं के नामों में परिवर्तन हो रहे हैं। मनरेगा को लेकर पिछले दिनों छुरी में भी एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें सांसद प्रतिनिधि अशोक देवांगन, ब्लॉक अध्यक्ष गोरेलाल यादव, युवक कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री लक्ष्मी कंवर सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे। 11 जनवरी को होने वाले धरना कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप सिंह,विशाल शुक्ला, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष प्रभा तंवर, महामंत्री भुवनेश्वरी दास, युवा कांग्रेस के रहमान खान, सद्दाम, कुणाल आजाद सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

























