सूरजपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अ.वि.) के प्रदेश महासचिव सैय्यद आमिल एवं कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने प्रभावित क्षेत्रवासियों के साथ सूरजपुर अनुविभागीय अधिकारी को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा है वर्तमान परिदृश्य में शहर में प्रकाश इंडस्ट्री से चलने वाली भारी एवं मालवाहक वाहन – हाईवा, ट्रक एवं प्रकाश इंड्रस्ट्री के वाहनो के महगंवा चौक वार्ड नंबर 02 से गुजरने एवं तेज वाहन चालन से निरंतर दुर्घटना कारित हो रही है, जिससे जन हानि के साथ-साथ शहर की सडक़ो की स्थिति भी खराब हो रही है। उक्त संदर्भ में पूर्व में कई बार आवेदन पत्र को प्रस्तुत किया जा चुका है परंतु आज पर्यन्त तक उचित कार्यवाही नहीं किये जाने के कारण शहर कांग्रेस कमेटी एवं अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में महगंवा रिंग रोड में धरना प्रदर्शन किया गया।