कोरिया बैकुंठपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या से देशभर में आक्रोश व्याप्त है। इसी क्रम में समस्त कांग्रेसजनों ने शाम एक कैंडल मार्च कांग्रेस कार्यालय से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख चौराहे कुमार चौक तक पहुँचा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर मोमबत्तियाँ जलाईं और दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। यह केवल एक श्रद्धांजलि मार्च नहीं, बल्कि एकजुटता का संदेश है। जो निर्दोष नागरिक इस हमले का शिकार हुए, उनके परिवारों के साथ हम कांग्रेसजन पूरी तरह से खड़े हैं। दुख की इस घड़ी में हम उनके साथ संवेदना प्रकट करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें।