
कोरबा। 2 हजार करोड़ से ज्यादा के शराब घोटाले में मनीलांड्रिंग कनेक्शन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को ईडी ने 5 दिन के रिमांड पर लिया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश ब्यापी आर्थिक नाकाबंदी की। जेंजरा चौक पर उन्होंने प्रदर्शन किया।
कांग्रेस पार्टी ने कटघोरा को इस प्रदर्शन के लिए चूना। घोषित कार्यक्रम के तहत 12 से 2 बजे तक यह प्रदर्शन करना है। जेंजरा बायपास पर कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हुए। उन्होंने ईडी के एक्शन को लेकर नारेबाजी की। कहा गया कि विपक्ष के नेताओं को टारगेट करने के लिए जांच एजेंसी कर रही है और हम इसका विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शन के लिए सांसद प्रतिनिधि हरिश परसाई, जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष नत्थु यादव, मनोज चौहान, राजू लखनपाल, संजय अग्रवाल सहित संगठन और अनुषंगी प्रकोष्ठ के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज कराई।
कटघोरा टीआई धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि प्रदर्शन के अंतर्गत बड़ी गाडिय़ों को रोकने पर फोकस किया गया। पुलिस ने जनता की सुविधा को देखते हुए रूट डायवर्ट किया है। इसके तहत छोटी और मध्यम गाडिय़ों को सुविधा दी गई है ताकि किसी प्रकार से उन्हें परेशान न होना पड़े।