केजेदाह में कांग्रेस की जन-चौपाल गरीबों के हक की रक्षा का संकल्प

सहसपुर। लोहारा ग्राम पंचायत केजेदाह में गुरुवार को मनरेगा बचाओ अभियान के तहत जन-चौपाल आयोजित की गई। कार्यक्रम में शामिल ग्रामीण, मजदूरों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में मनरेगा बचाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में बानो सेक्टर प्रभारी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जगमोहन साहू और सेक्टर अध्यक्ष सुरेश पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित थे। जन-चौपाल में संबोधन करते हुए जगमोहन साहू ने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं है, बल्कि गरीब, मजदूर और ग्रामीण भारत के आत्म-सम्मान का आधार है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलना और महात्मा गांधी का नाम हटाना जनता को भ्रमित करने और इस ऐतिहासिक योजना को कमजोर करने की रणनीति है। कांग्रेस पार्टी हर गांव और पंचायत में जाकर जनता को सच्चाई बताएगी सडक़ से सदन तक संघर्ष करेगी।मनरेगा की अहमियत बताई: जन-चौपाल में वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना ग्रामीण बेरोजगारी रोकने, पलायन कम करने और गांवों की अर्थव्यवस्था मजबूत करने में अहम भूमिका निभाती है। इसे कमजोर करना सीधे गरीब परिवारों की रोजी- रोटी पर असर डालेगा, जिसे कांग्रेस किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी। कार्यक्रम में छबिलाल साहू, बूथ प्रभारी गोकुल साहू, द्वारिका यादव, हरिशचंद, पूर्व एल्डरमैन चंद्रशेखर नागराज आदि मौजूद रहे

RO No. 13467/10