चांपा। नगर के रामबांधा तालाब चैपाटी मार्ग स्थित ग्राम देवता हरचन लाल मंदिर के पुनर्निर्माण पश्चात रविवार 12 अक्टूबर को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आचार्य पं. कृष्णा द्विवेदी द्वारा सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया गया।
मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम स्थानीय मां सम्लेश्वरी व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष तथा पूर्व जमीदार कुंवर भिवेन्द्र बहादुर सिंह तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सविता देवी सिंह ने विधि-विधान से सम्पन्न किया। इसके बाद दोपहर 12 बजे से मंदिर के समक्ष आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को अपरान्ह 3 बजे तक प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर कुंवर भिवेन्द्र बहादुर सिंह के अलावा प्रमुख रुप से कृष्णा राव भूरे, अनिल वनकर, विजय सोनी, रमेश देवांगन, वासुदेव सोनी, ऋषि देवांगन, संतोष सोनी, वासुदेव सोनी, महेन्द्र देवांगन, छोटे मिस्त्री, सुशील मोदी, किशोर गोदेजा, अजय थवाईत के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि इस मंदिर का पुनर्निर्माण कराये जाने के बाद शुभमुहुर्त देखकर रविवार को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह मंदिर नगर के लोगों की आस्था का बड़ा केन्द्र है। श्रद्धालु जन इसे नगर की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर के पुनर्जागरण का प्रतीक मान रहे है।