कार्य में लापरवाही बरतने पर आरक्षक कोसले निलंबित

पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई
कोरबा। पुलिस महकमे में अनुशासनहीनता का बड़ा मामला सामने आया है। थाना करतला में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 528 विकास कोसले को गंभीर लापरवाही और सेवा आचरण के उल्लंघन के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मामला 31 दिसंबर 2025 का है, जब आरक्षक विकास कोसले को डाक वितरण के लिए कोरबा रवाना किया गया था। ड्यूटी के बाद 1 जनवरी 2026 को वह थाना करतला लौटा, लेकिन नियमों के मुताबिक रात्रि मुकाम की सूचना न तो थाने को दी और न ही किसी वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया। हैरानी की बात यह रही कि बिना अनुमति और सूचना के वह पूरी रात गायब रहा। जांच में सामने आया कि आरक्षक विभागीय नियमों और निर्देशों की पूरी जानकारी होने के बावजूद लापरवाही करता रहा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने इसे कर्तव्य के प्रति घोर उदासीनता, अनुशासनहीनता और स्वेच्छाचारिता माना है। मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने आदेश जारी कर 4 जनवरी 2026 से आरक्षक विकास कौसले को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय रिजर्व केंद्र कोरबा रहेगा और नियमानुसार उसे केवल जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हडक़ंप मचा हुआ है। साफ संदेश है कि ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासन तोडऩे वालों पर अब सख्त कार्रवाई तय है।
विधायक प्रतिनिधि से चौकी परिसर में हुई थी मारपीट
आरक्षक विकास कोसले 31 दिसंबर की रात डाक वितरण कार्य के लिए कोरबा आने के बाद रात में रजगामार चौकी अंतर्गत ओमपुर में स्थित अपने निवास में रूक गया था। रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया के प्रतिनिधि जयकिशन पटेल ने उस रात उसके ममेरे भाई राजेंद्र जांगड़े से मारपीट की थी। उक्त मामले में रिपोर्ट लिखाने के लिए विकास राजेंद्र को लेकर रजगामार चौकी पहुंचा था जहां विधायक प्रतिनिधि जयकिशन भी पहुंचा। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ने चौकी परिसर में ही आरक्षक विकास से मारपीट की थी। उक्त घटना के बाद ही आरक्षक के बिना सूचना दिए रात में घर पर रूकने की जानकारी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को हुई और उन्होंने निलंबन की कार्रवाई की।

RO No. 13467/9