
कोरबा। नगर पालिका परिषद दीपिका के वार्ड क्रमांक 2 ज्योति नगर में जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए सडक़ और नाली निर्माण कराया जा रहा है। यह काम होने से क्षेत्र में सहूलियत बढ़ेगी।
स्थानीय विकास निधि से 13 लख रुपए के काम यहां पर मंजूर किए गए। एक कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, पार्षद अविनाश सिंह और प्रेसिडेंट इन काउंसिल के सदस्य अरुनीश तिवारी के द्वारा इस कार्य का भूमि पूजन किया गया। पिछले दिनों इस बारे में प्रस्ताव दिया गया था जिसे अभिलंब स्वीकृत किया गया और व्यापक जन आवश्यकता को देखकर इस काम को करने की बात कही गई। ज्योति नगर क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने इस काम को जरूरी बताया था और वर्तमान में हो रही समस्याओं की जानकारी दी थी। भूमिपूजन के मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि क एजेंसी जल्द ही इस काम की शुरुआत करें। निर्माण के दौरान गुणवत्ता का ध्यान रखना होगा। पार्षद और पीआईसी मेंबर अविनाश सिंह ने मजबूत और टिकाऊ विकास पर सरकार काम कर रही है और नगरपालिका क्षेत्र में भी इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में और भी ज़रूरतें हैं और इसके लिए भरपूर जतन करेंगे। भूमिपूजन के अवसर पर क्षेत्र के नागरिक भी उपस्थित थे।





















