
कोरबा। क्या सुशासन तिहार में संविदा पशु चिकित्सकों को सेवा वृद्धि का उपहार मुख्यमंत्री विष्णु देव से मिलेगा? जिला खनिज न्यास मद से कोरबा सहित अन्य जिलों में पशु चिकित्सकों की भर्ती की गई थी जिसे आगामी दिनों में समाप्त करने का परिपत्र जारी हुआ है। मुख्यमंत्री के कोरबा प्रवास पर पशु चिकित्सा उनसे सेवा वृद्धि के बारे में बात करेंगे। मालूम हुआ है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव के पास पशु चिकित्सा विभाग भी है। ग्रामीण पृष्ठभूमि से होने के कारण मुख्यमंत्री को इस विषय की अच्छी समझ है और वह लगातार इस पर काम करते रहे हैं। खबर के अनुसार कोरबा और अन्य जिलों में वेटरिनरी हॉस्पिटल में संविदा आधार पर डिग्री धारक डॉक्टर की नियुक्ति पिछले वर्ष की गई थी। अज्ञात कारण से ऐसे डॉक्टर को अब बाहर का रास्ता दिखाने की कोशिश की जा रही है। एक परिपत्र ने इन लोगों की चिंता बढ़ाई है। पशु चिकित्सकों का सवाल है कि अगर दे वहां काम नहीं करेंगे तो चिकित्सालय की भूमिका क्या होगी और पशुओं से संबंधित बीमारी का निराकरण कैसे होगा। उन्होंने सुशासन तिहार के आयोजन के बीच अपनी बात जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाई है और मुख्यमंत्री को भी इस बारे में अवगत कराना तय किया है। पशु चिकित्सा चाहते हैं कि संबंधित कार्य स्थल पर उनकी सेवा वृद्धि के बारे में तत्काल आदेश जारी होना चाहिए।