
कोरबा । कोरबा नगर निगम और जिला प्रशासन ने शासकीय जमीन पर किए गए अवैध कब्जों के खिलाफ कार्यवाही की है। इस दौरान विद्यालय, मकान और दुकानों की आड़ में बनाए गए अवैध निर्माणों को ढहाया गया।पहली कार्यवाही नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 40, रिसदा डैम के पास बालको क्षेत्र में हुई। यहां लगभग 50 डिसमिल शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया गया था। बताया गया कि एक व्यक्ति ने जमीन पर बाउंड्री वॉल बनाकर विद्यालय खोलने की आड़ में कब्जा किया था। नगर निगम को शिकायत मिली थी कि उसने शासकीय जमीन पर और भी अतिक्रमण की तैयारी में है। शिकायत के बाद नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बाउंड्री वॉल को जेसीबी मशीन से ढहा दिया। कार्यवाही के दौरान अवैध कब्जाधारी ने विरोध किया, लेकिन कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।वार्ड नंबर में भी हुई कार्यवाही इसी कड़ी में दूसरी कार्रवाई नगर निगम क्षेत्र के कोरबा प्रवेश द्वार सीतामढ़ी इमलीडुग्गू वार्ड नंबर 9, गौ-माता चौक के पास की गई। यहां अवैध कब्जाधारियों ने दुकान और मकान के नाम पर निर्माण किए जा रहे थे। लगातार आसपास के छोटे-बड़े पेड़ों को काटकर मकान और दुकानें तैयार की जा रही थीं। नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर तोड़ू दस्ते की टीम ने गौ-माता चौक के पास लगभग आधा दर्जन कब्जाधारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया।






















