
कोरबा। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर चौक के पास सी-मार्ट के सामने बरसाती पानी की निकासी के लिए पुरानी नाली को तोडक़र नई नाली बनाई गई है। नगर निगम ने इस दौरान गुमटियों को हटा दिया था। यहां जगह खाली हुई, तो सवारी ऑटो खड़े किए जाने लगे। नाली बनने के बाद गुमटियों के लगने से पहले ही ऑटो चालकों ने इसे ऑटो स्टैंड घोषित कर दिया है। गुमटी संचालकों ने जब गुमटियां वापस रखीं, तो ऑटो चालकों ने सामने ऑटो स्टैंड का बोर्ड लगा दिया। इसके बाद गाडिय़ां भी सामने ही खड़े करने लगे। गुमटियों के नहीं खुल पाने की वजह से दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति है। ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में पहले ही चौक के पास अलका कॉम्पलेक्स के सामने ऑटो बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं। इसी तरह फाटक के पास, बस स्टैंड मोड़ और प्रेस कॉम्पलेक्स के पास अघोषित ऑटो स्टैंड बन चुके हैं। सडक़ पर ऑटो खड़े होने से आवाजाही के दौरान राहगीर परेशान होते हैं। जिले में कोरोना से पहले करीब ढाई हजार सवारी ऑटो जिला ऑटो संघ से पंजीकृत थे। कोरोना काल के बाद सडक़ पर सवारी ऑटो की संख्या बढऩे लगी। इलेक्ट्रिक ऑटो आने के बाद यह संख्या और भी तेजी से बढ़ रही है। अब नियमित ऑटो चालकों के अलावा दूसरे भी ई-ऑटो खरीदकर पार्ट टाइम सवारी ढोने लगे हैं। ट्रैफिक डीएसपी डीके सिंह के मुताबिक शहर में यातायात व्यवस्था के लिए नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। बेतरतीब व अतिक्रमण करके खड़े होने वाले ऑटो के चालकों यातायात नियमों के पालन की समझाइश दी जाएगी। नहीं मानने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।























