
कोरबा । कोरबा जिला नगर निगम में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर पालिका निगम कोरबा को फाइव स्टार रेटिंग तक लाने के लिए कोरबा निगम के अधिकारी कर्मचारी पूरी तरह से जुटे हुए हैं। इसी के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत दो एलईडी रथ नगर निगम से रवाना किया गया। जिनके माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। यह पूरे निगम क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों को स्वच्छता के लेकर जागरूक करने का प्रयास करेंगे। साथ ही दो स्वच्छता गीत भी जारी किए गए हैं जो सुबह-सुबह कचरा लेने आने वाली गाडिय़ों में लगाया जाएगा।नगर निगम महापौर संजू देवी राजपूत और कोरबा जिला कलेक्टर अजीत बसंत ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया।साथ ही स्वच्छता दूत सोनू हाथी को भी निगम के शुभंकर के रूप में शामिल कर उसका भी अनावरण किया गया। सोनू हाथी सभी को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश देगा।कोरबा जिला कलेक्टर ने अपने संदेश में कहा कि लोग को आगे बढक़र कोरबा को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करना चाहिये। नगर निगम महापौर संजू देवी राजपूत ने भी बताया कि निगम क्षेत्र को फाइव स्टार रेटिंग दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है, इसी कड़ी में दो रथ रवाना किए गए हैं जो लोगों को जागरूक करेंगे और शुभारंभ का अनावरण किया गया है। नगर निगम निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि निगम प्रशासन कोरबा को स्वच्छ बनाए रखने और उसकी रैंकिंग सुधारने में जुटा हुआ है और लोगों से भी अपील करता है कि अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा बनाए रखें। इस अवसर पर निगम उप आयुक्त विनय मिश्रा,एमआईसी मेंबर अजय चंद्रा, धन कुमारी गर्ग, अशोक चावलानी आदि उयस्थित रहे।






















